बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से आज गुरुवार को भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान सासाराम समाहरणालय में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. रोहतास के डीएम नवीन कुमार के पास उन्होंने अपना पर्चा भरा. पवन सिंह नामांकन दाखिल करने से पहले भोलेबाबा के दरबार पहुंचे.सासाराम के प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद वे सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला
इसके बाद वे अकोढ़ीगोला के प्रेम नगर के लिए रवाना हो गए. इस बार काराकाट सीट हॉट सीट बना हुआ है. पहले से ही बिहार के इस हॉट सीट पर NDA के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनावी मैदान में हैं. इससे त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. माले के राजाराम सिंह ने कल (बुधवार) ही नामांकन दाखिल कर दिया था. पवन सिंह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जनता से जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं. वे लगातार कराकाट के विकास का मुद्दा उठा रहे हैं.