लोकसभा चुनाव के बीच मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आने से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसा कहे जा रहा है कि उनके बाहर आने से 13 मई को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में एनडीए से जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को फायदा हो सकता है. वहीं अनंत सिंह ने इस बात को सीधी तरिके से खारिज करते हुए कहा कि ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं है, उनके पास बहुत वोट हैं.
अनंत सिंह ने कहा कि ललन सिंह खुद चुनाव जीतने में योग्य हैं. उनके पास काफी वोट हैं. उनका क्षेत्र छह विधानसभाओं का है. मैं तो सिर्फ एक ही विधानसभा में घूमता हूं. उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं न तो लालू यादव के साथ हूं और न ही नीतीश कुमार के साथ. मुझे किसी ने बाहर नहीं निकाला, कोर्ट के आदेश से मैं पैरोल पर बाहर आया हूं, मैं बाहर आकर जमीन-जायदाद का कागज बनवा रहा हूं.
अनंत सिंह ने आगे कहा कि मैं सिर्फ जनता के लिए सोचता हूं. जनता ने मुझे पांच बार विधायक बनाया है. जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है इसलिए मैं जनता के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं करता हूं और करता रहूंगा.
बता दें कि अनंत सिंह 5 मई को जेल से 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं. वे AK-47 रखे जाने के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद थे.कोर्ट ने उन्हें यह पैरोल पुश्तैनी जमीन बंटवारे के लिए दी हैं.