पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले की खबरे सामने आ रही है. अब एक और मामला सामने आया है दरअसल बुधवार रात को बलूचिस्तान के ग्वादर में आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई. जबकी एक घायल है.
ये आतंकी हमला ग्वादर के सरबंद में फिश हार्बर जेट्टी के पास कुछ इमारत पर हुआ, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस दौरान निंद में सो रहे 7 बेगुनाह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. एक तरफ मृतकों के शवों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया तो वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ग्वादर में पहले भी हुआ आतंकी हमला
कुछ दिनों पहले ग्वादर बंदरगाह पर आतंकी हमले की खबर सामने आई थी. बंदूकों और विस्फोटकों से लैस अज्ञात हमलावर अचानक से पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी (जीपीए) परिसर में घुस गए और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावर पोर्ट के अंदर स्थित इमारत में घुस गए. पुलिस और सुरक्षा बलों ने आठ सशस्त्र हमलावरों को मार गिराया था.
पहले भी हुए कई हमले
इससे पहले 1 मई को पंजाब के तौंसा शरीफ जिले में एक पुलिस चेकपोस्ट पर आतंकियों के हमले में कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह घटना जिले में दो महीने के भीतर चौकी पर दूसरा हमला था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने वाहोवा, डेरा गाजी खान स्थित झांगी चेकपोस्ट पर हमला किया.
पाकिस्तान में लगातार बड़ रहे है आतंकी हमले- रिपोर्ट
पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है और बीते छह सालों में यह अपने उच्चतम रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज द्वारा जारी एक वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 2023 में 789 आतंकी हमले हुए. इन हमलों में 1,524 लोगों की मौत हुई और 1,463 लोग घायल हुए.