पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव आज गुरूवार को राजद में शामिल हो गए हैं. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान रंजन प्रसाद ने कहा कि राजद उनका पुराना घर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम में और लालू यादव में कोई अंतर नहीं रहता था, लेकिन बाद में लालू यादव की मांग लोकसभा चुनाव में हर राज्य में होती थी. देश के चार-चार प्रधानमंत्री के साथ लालू यादव ने काम किया. सभी प्रधानमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बुलाते थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन की लहर चल रही है.
मनोज झा ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना
मनोज झा ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “यह लोग गोलवरकर को मानने वाले लोग हैं, इनके लिए बंच ऑफ थॉट ज्यादा महत्वपूर्ण है. आर्टिकल 15 और 16 में आरक्षण के प्रावधान की बात कही गई है, इसको एक बार बीजेपी के लोगों को पढ़ना चाहिए. बीजेपी और प्रधानमंत्री की टीम भूल गयी है कि 2024 के चुनाव में उनकी हार होगी, इसीलिए मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं.”
बता दें कि राजद की सदस्यता लेने से पहले कल बुधवार की रात रंजन यादव ने लालू यादव से मुलाकात की थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव को मात दी थी. पाटलिपुत्र सीट पर उनकी अच्छी पकड़ है. इस बार के इस सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही है.