बिहार में 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न हो चुका है. जिसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट शामिल थी.लेकिन इसी बीच खगड़िया में चुनाव के दौरान उपद्रव और झड़प करने वाले 600 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडे ने बताया कि मतदान के दिन हुए हंगामे के कारण मतदान प्रभावित हुआ था. जिसे लेकर 10 मई को फिर से वोटिंग होगी.
दरअसल चुनाव के दौरान सहरौन के मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. वहीं कुछ उपद्रवियों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाया था. गोगरी प्रखंड स्थित पौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 600 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया, “बीते मंगलवार को सहरौन गांव स्थित बूथ संख्या 182 और 183 पर सैकड़ों लोगों ने काफी हंगामा किया था. साथ ही उपद्रवियों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद खगड़िया पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की जांच जारी है और आरोपी की जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”