बिहार में लोकसभा चुनाव की 5 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब 5 सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. इसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर शामिल हैं. दरभंगा लोकसभा सीट बिहार के मिथिलांचल इलाके में आती है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में गोपाल जी ठाकुर ने राजद के अब्दुल बारी सिद्धकी को हराया था. इस सीट पर राजद और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. राजद ने विधायक और पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव को यहां से उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने गोपाल जी ठाकुर पर दोबारा भरोसा जताया है. ललित कुमार यादव दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट से 6 बार लगातार विधायक रहे हैं. जानते है कि
दरभंगा लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास
दरभंगा में लोकसभा चुनाव कुल 15 बार चुनाव हुए. यहां सबसे पहली बार 1962 में लोकसभा चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार श्री नारायण दास ने जीत हासिल की. कांग्रेस लगातार तीन बार ( 1962, 1967, 1972) जीत दर्ज की. 1977 में ये सीत कांग्रेस के हाथ से खिसककर भारतीय लोक दल के पास चली गई. इसके बाद 1980 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी मारी. लेकिन ज्यादा समय तक बरकार नहीं रह पाई. 1998 लोकसभा चुनाव में राजद ने पहली बार जीत अपने नाम की. 1999 में पहली बार यहां से बीजेपी ने अपना खाता खोला. बीजेपी के कीर्ति आजाद दरभंगा सीट के सांसद बने.
बता दें कि इस सीट पर पहली बार जब बीजेपी ने कब्जा किया था तब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में NDA की सरकार का गठन हुआ था. 1999 के चुनाव प्रचार में खुद अटल बिहारी वाजपेयी आए थे और यहां की जनता ने उन पर भरोसा करते हुए बीजेपी को जिताया. 2004 की चुनाव में ये सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई. क्योंकी राजद ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद बीजेपी के पास वापस ये सीट चली गई. बीजेपी ने यहां तीन बार (2009, 2014, 2019) लगातार सीट पर कब्जा किया. बीजेपी ने 2014, 2019 चुनाव में कीर्ति आजाद को सांसद बनाया था. फिलहाल यहां बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में गोपाल जी ठाकुर ने राजद उम्मीदवार को ढाई लाख से अधिक मतों से हराया था.
2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम के आकंड़ों पर नजर डाले तो यहां से बीजेपी ने गोपाल जी ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. गोपाल जी ठाकुर ने आरजेडी उम्मीदवार को ढाई लाख से अधिक (2,67,979) वोटों से हराया था. गोपाल जी ठाकुर को 2019 के लोकसभा चुनाव में 5,86,668 वोट मिले हुए थे. आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दकी को 3,18,689 वोट मिले हुए थे. 20 हजार से अधिक लोगों ने NOTA का बटन दबाया था. इस सीट पर 2019 में 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल 9,65,510 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
दरभंगा लोकसभा सीट का चुनावी गणित
दरभंगा लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें गौरा बौराम विधानसभा सीट, बेनीपुर विधानसभा सीट, अलीनगर विधानसभा सीट, दरभंगा रूरल सीट, दरभंगा विधानसभा सीट, बहादुरपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. ये सीट ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम बाहुल्य है. ये तीनों समाज के मतदाता किसी भी दल के नेता की जीत और हार तय करते है. मुस्लिम वोटरों की संख्या 3.5 लाख मतदाताओं की संख्या 3.5 लाख है. ब्राह्मण और यावद वोटर्स की संख्या 3 लाख के आसपास है.राजपूत और भूमिहार वोटों की संख्या 1-1 लाख है. बीजेपी इस सीट पर पिछले लगातार 3 लोकसभा चुनाव में जीतती आई है. इस बार के चुनाव में राजद और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होगी.
कौन और कब रहे सांसद?
वर्ष | नाम | पार्टी |
---|---|---|
2019 | गोपाल जी ठाकुर | भाजपा |
2014 | कीर्ति आजाद | भाजपा |
2009 | कीर्ति आजाद | भाजपा |
2004 | एम.अली अशरफ फातमी | आरजेडी |
1999 | कीर्ति आजाद | भाजपा |
1998 | एमडी. अली अशरफ फातमी | आरजेडी |
1996 | एम.अली अशरफ फातमी | जनता दल |
1991 | एम.अली आसरफ फातमी | जनता दल |