बिहार में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. एक ओर इससे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई लेकिन दूसरी तरफ तेज बारिश और आंधी ने जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने कल बुधवार से ही 10 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है. 1 दिन के भीतर बिहार के अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 5 लोगों के मौत की सूचना मिली है.
गया में वज्रपात से दो की मौत हो गई है, जबकी 10 लोग झुलस गए हैं. वहीं पूर्वी चंपारण में एक की मौत हो गई है. नवादा में तेज आंधी और पानी के बाद वज्रपात हुई, जिसमें एक युवक की जान चली गई. नालंदा में एक महिला के ऊपर दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि आंधी के कारण दीवार महिला के ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं शिवहर प्रखंड में व्रजपात के कारण 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र साह की मौत हो गई. सहरसा में ई-रिक्शा चालक पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई.