मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर राहत नहीं मिली. सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 4 दिनों का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 मई को होगी.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. ईडी के वकील ने पक्ष रखते हुए कहा, ‘हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए. जांच अधिकारी व्यस्त हैं. आईओ पूरी गहराई से जांच में जुटे हैं. अभियोजन शिकायत में व्यस्त. हम उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक अन्य सह-अभियुक्त के मामले से भी निपट रहे हैं. हमें एक सप्ताह का समय दीजिए.”
इसका जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया के वकील ने समय मांगे जाने के अनुरोध पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ”वे डेढ़ साल से अधिक समय से इसकी जांच कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के सामने उन्होंने कहा, हम 6 महीने के अंदर ट्रायल खत्म कर देंगे. ट्रायल कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका को कई बार स्थगित भी किया गया था.
दोनों पक्षों को सुनते हुए कोर्ट ने कहा, “मैं आपको (ईडी) केवल 4 दिन का समय दे रहा हूं. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 मई का दिन निर्धारित किया है.