पूर्वी चंपारण: जिले में मंगलवार को तेज आंधी के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश दुसरे दिन भी जारी है. लिहाजा दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से लुढककर 27 डिग्री हो गई है.
आसमान में छाये बादल से दिन में अंधेरा बना हुआ है. तेज आंधी के कारण जिले के सभी अनुमंडलो में बिजली आपूर्त्ति बाधित है. बारिश से एक ओर किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रहा है, तो वहीं शहरो में कई जगह जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है,कि लंबे इंतजार के बाद सीजन की पहली बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से गर्मी से राहत तो मिली ही है, साथ ही लगातार नीचे जा रहे भू-गर्भीय जलस्तर भी स्थिर होने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि इस बारिश के साथ मेघ गर्जन से वज्रपात का भी डर बना हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. वही इस बारिश से खेती को काफी लाभ होने की उम्मीद जतायी गई है. कृषि विभाग की माने तो मई माह में हुई इस बारिश से सब्जी की खेती के साथ आगामी खरीफ खेती को काफी लाभ होगी. हालांकि इस बारिश ने जिले के सभी शहरी क्षेत्र मोतिहारी, रक्सौल, ढाका घोड़ासहन, सुगौली व अरेराज के मुख्य सड़को पर जलजमाव की स्थिति से लोगो को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार