बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अब तक इसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज बुधवार को नवादा में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण घर में आग लग गई. हादसे में मां और दो बच्चे जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगा और फिर तुरंत आग लग गई. जिसकी चपेट में मां और उसके दो बच्चे आ गए. फिलहाल मां की हालत गंभीर बताई जा रही है.