नवादा जिले के रोह थाने के शेखपुरा गांव के पास आज बुधवार को दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि शेखपुरा गांव के पास दोनों बाइक से आ रही थी. संतुलन खोने के कारण एक दूसरे से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें नेमदरगंज थाने के चेता बीघा गांव के निवासी युवक कौशल कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए. उनकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. दूसरा मोटरसाइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल है.
ग्रामीणों ने बताया कि घायल लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना की सूचना मृतक के परिजन को भी दे दी गई है. लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा दिया गया है. इस घटना के बाद चेताविघा गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हिन्दुस्थान समाचार