बिहार विधानपरिषद के नव निर्वाचित सदस्यों ने आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. बिहार विधानपरिषद के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम नीतीश, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मंगल पांडेय के साथ जेडीयू के खालिद अनवर, आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और डॉ. उर्मिला ठाकुर, बीजेपी की अनामिका सिंह और लालमोहन गुप्ता के अलावा HAM के संतोष सुमन और सीपीआईएमएल के शशि यादव शामिल हैं.
समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस कार्यकम में मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद सभापति ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई.