बिहार में लोकसभा चुनाव की 5 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि अमित शाह लोगों को भड़का रहे हैं. वे डरे हुए हैं. आरक्षण को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए लालू ने कहा, ‘वोट हमारे तरफ जा रहा है .. बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं. बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं. जनता समझ गई है बीजेपी को…आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा.’
‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए
लालू यादव ने मुसलमानों के आरक्षण पर पीएम मोदी को जवाब दिया कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आरक्षण के पक्षधर हैं न? लालू ने कहा कि वो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. अब जनता सब जान गई है.