झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार देर रात ईडी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव कुमार लाल के नौकर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ईडी रिमांड की मांग करेगी.
आपको बता दें कि बीते दिन ईडी ने राज्य सराकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े 6 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान लगभग 35 करोड़ का कैश बरामत किया है. ईडी ने मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम इसके अलावा दो इंजीनियर कुलदीम मिंज व विकास कुमार तथा ठेकेदार मुन्नी सिंह के आवास पर छापेमारी की.
इसमें सबसे अधिक 31.20 करोड़ का कैश नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से बरामद हुए. तो वहीं ठेकेदार मु्न्ना सिंह के यहां से 2 करोड़ 93 लाख रुपए जबकि एक अन्य ठिकाने से 10 लाख रुपए बरामद हुए.
किस मामले में हुई कार्रवाई
मालूम हो कि ईडी ने ये कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के पुर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की है. उनको टेंडर घोटाले में ईडी ने 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं. ईडी ने वीरेंद्र राम के विरुद्ध छानबीन में यह खुलासा किया था कि उन्होंने टेंडर कमीशन के माध्यम से करीब सवा सौ करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. ईडी ने उसके बाद वीरेंद्र राम के पांच अन्य सहयोगियों को भी दबोचा था.
अब तक की गिरफ्तारी
अबतक इस ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, उनका भतीजा आलोक रंजन, वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल का सहयोगी हरीश यादव, उनके सहयोगी नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया व तारा चंद की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव कुमार लाल के नौकर को गिरफ्तार किया गया है.