केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को बिहार के उजियारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नीट, मेडिकल और एम्स दाखिले में पिछड़े और अति पिछड़े समाज को आरक्षण दिया. वहीं कांग्रेस ने पिछड़े समाज के आरक्षण की चोरी की है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने रातों-रात पूरे मुस्लिम समुदाय के पिछड़ेपन का बिना सर्वे कराए पिछड़ा घोषित कर दिया और पिछड़े समुदाय का 5 प्रतिशत आरक्षण काटकर मुस्लिमों को दे दिया.
अमित शाह ने लालू यादव पर कसा तंज
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सत्ता के स्वार्थ के कारण लालू यादव कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. वो चारा घोटाले में जेल जा चुके हैं. वहीं उनके सभी साथी भी भ्रष्टाचार में डुबे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन के मंत्री के सचिव के नौकर के पास 30 करोड़ रुपये मिले. इससे दो महीने पहले कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे,इससे कुछ देर पहले ही ममता बनर्जी के मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.