आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, लेकिन इस बीच वर्ल्ड कप को लेकर डराने वाली खबर सामने आई है. टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन IS खोरासान ने टी-20 वर्ल्डकप के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है. त्रिनिदाद और टोबागो के प्रधानमंत्री कीथ राउली ने बताया कि आतंकी संगठन ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं, इनमें वेस्टइंडीज भी शामिल है.
कब और कहां होंगे मैच?
टी-20 वर्ल्डकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा. इस दौरान भारत के सभी लीग मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. इसके बाद अगर भारतीय टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करती है तो उसे ये मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने होंगे.
टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है. इस ग्रुप में कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल हैं. इस ग्रुप के सभी लीग मैच अमेरिका में होंगे. टीम इंडिया अगर इस ग्रुप में पहले या दूसरे स्थान पर रहती है तो सुपर 8 मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. सुपर 8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे फिर 2 सेमीफाइनल और फाइनल भी वेस्टइंडीज में ही खेला जाएंगे.
कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
वेस्टइंडीज में एंटीगुआ एंड बरबूडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट, ग्रेनाडाइंस, त्रिनिदाद और टोबागो में वर्ल्डकप मैच होंगे. अमेरिका में फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मुकाबले खेले जाएंगे.
आतंकी हमले की धमकी
प्रो-इस्लामिक स्टेट के मीडिया ने कई देशों में स्पोर्ट्स इवेंट्स के दौरान हमले की धमकी दी है. IS खोरासान की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने प्रोपेगैंडा चैनल नशीर-ए-पाकिस्तान के जरिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. जहां-जहां मैच होने हैं वहां हमलों के लिए IS खोरासान ने अपने समर्थकों से साथ देने की अपील की है.