पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया-कल्याणपुर मार्ग पर चलती कार में आग लग गई, जिसमे ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना केसरिया कल्याणपुर पथ के बहुआरा सुजान गांव के अवध पेट्रोल पंप के पास की है. घायल ड्राइवर केसरिया थाना क्षेत्र की दरमाहा पंचायत के भुसौलवा के शैलेंद्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है.
जानकारी के अनुसार राहुल अपनी स्विफ्ट कार से केसरिया से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच पेट्रोल पंप के पास अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. आसपास के लोग दौड़कर आए और किसी तरह से ड्राइवर को कार से बाहर निकाला, तब तक वह बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज मोतिहारी में चल रहा है. कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार