काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार में कक्षा 12वीं में पासिंग प्रतिशत 99.38 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं में 99.68 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी को हुई थी. बता दें कि इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इस बार 10 वीं की परीक्षा में छात्राएं 99.74% और छात्र 99.62% सफल रहे. वहीं 12 वीं में छात्राएं 99.54% और छात्र 99.03% उतीर्ण हुए हैं.
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें. आपको परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा. परीक्षार्थी चाहे तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.