सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार को मुंगेर में जनसभा करेंगे. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए वे न दिनों में तीसरी बार चुनावी रैली करेंगे. मुंगेर के अलावा दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की रैली होगी. मुंगेर और दरभंगा की सीट एनडीए के खाते में है. दरभंगा में भाजपा ने सांसद गोपाल जी ठाकुर को टिकट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में 4 अप्रैल को जनसभा कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश की ये तीन दिनों में तीसरी सभा होगी. मुंगेर में पीएम मोदी मुंगेर में जनसभा कर चुके हैं जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. मुंगेर सीट से जदयू उम्मीदवार ललन सिंह को सीएम नीतीश कुमार का बेहद भरोसेमंद माना जाता है. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.