Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (6 मई) ओडिशा और आंध्र प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के ब्रह्मपुर में सुबह 10:15 बजे और नबरंगपुर में दोपहर 12:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम पौने छह बजे अनाकापल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार