Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव अररिया में जमसभा करने के दौरान घायल हो गए. यहां तेजस्वी यादव लंगड़ाते नजर आए और सुरक्षाकर्मी ने उन्होंने कंधे पर सहारा देते हुए वहां से ले जाते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव स्टेज से रेस्ट रूम जाने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. जिससे वे स्टेज पर लंगड़ा कर चल रहे थे. हालांकि राजद की ओर से अभी तक कोई उनके स्वास्थ्य के बारें जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि तेजस्वी यादव हर दिन 5-6 जनसभा कर रहे हैं. वे बिहार में इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारक हैं. इसके लिए वे अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे गठबंधन के पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं.