बिहार के नालंदा के आयुध फैक्ट्री में फैक्ट्री में कल शाम शुक्रवार को धमाका हुआ. इस धमाके में 3 मजदूर घायल हो गए है, जिसमें एक की हालत नाजुक है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आयुध फैक्ट्री परिसर में टाइल्स कटिंग का काम चल रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से धमाका हुआ. जिस समय से हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री में सिर्फ 10% ही बारूद था.अगर बारूद ज्यादा होता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था.