आज आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया. इस मुकाबले को कोलकाता ने 24 रन से जीत लिया.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. केकेआर ने मुंबई को 170 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई की टीम हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में टीम 145 रन ही बना पाई. मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट चटकाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. शुरुआत में हीं 57 रन के स्कोर पर टीम ने पांच विकेट खो दिए. सॉल्ट-नरेन जैसे बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. इस मैच में सॉल्ट ने 5, रघुवंशी ने 13, श्रेयस अय्यर ने 6, सुनील नरेन ने 8 और रिंकू सिंह ने 9 रन बनाए.
इसके बाद मयंक पांडे और वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 62 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी हुई. इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतरे पांडे को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया. पांडे 42 रन बना कर आउट हुए. 17वें ओवर में कोलकाता को दो झटके लगे. आंद्रे रसल इस ओवर में सिर्फ 7 रन बना सके. अय्यर ने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.
मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपाया. जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए. वानखेड़े स्टेडियम पर उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 3, कप्तान पांड्या ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट चटकाया.
मुंबई इंडियंस की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उसरी मुंबई की टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा. वह महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नमन धीर 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन ही बना सके ओर इसी के साथ पावरप्ले भी समाप्त हो गया. 6 ओवर में मुंबई ने तीन विकेट खो दिए. तिलक वर्मा चार रन बनाकर आउट हुए. नेहल वढेरा 6 रन पर ही आउट हो गए.
कप्तान हार्दिक पांड्या महज एक रन बनाकर आउट हो गए. आंद्रे रसेल ने उन्हें आउट किया. इस मैज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए अपना 24वां पचासा जड़ा. हालांकि 56 रन बनाकर वह आउट भी हो गए. उन्हें आंद्रे रसेल ने आउट किया. आंद्रे रसेल ने टिम डेविड को भी आउट किया. वह 20 गेंदों में 24 रन सके.