बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 1 मई को अपना 36वां जन्मदिन मनाया. कुछ दिन पहले ही अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ भारत लौटी हैं लेकिन भारत आने के बाद से वह कैमरे के सामने आने से बचती रहीं. अब उनकी पहली फोटो सामने आई है. विराट कोहली ने अपनी पत्नी के लिए बर्थडे डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल पत्नियों के साथ नजर आए.
विराट कोहली ने बेंगलुरु के एक हाई स्केल रेस्टोरेंट में अनुष्का का जन्मदिन मनाया. इस कार्ड पर सेलिब्रेटिंग अनुष्का लिखा हुआ था. विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “शेफ, स्वादिष्ट भोजन के लिए धन्यवाद.” फाफ डुप्लेसिस ने डिनर टेबल पर सभी की एक साथ तस्वीर शेयर की. इसमें विराट अनुष्का के कंधे पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
विराट ने अनुष्का के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट भी किया. इसमें उन्होंने अनुष्का की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन में लिखा, “अगर मैंने तुम्हें जीवन में नहीं पाया होता तो मैं खो गया होता. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। तुम हमारे जीवन की रोशनी हो। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार