Lok Sabha Election 2024: बिहार के गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे है. इसी बीच यहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे. ऐसे में सत्येंद्र बैठा को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. कई लोग सेल्फी लेते नजर आए. सत्येंद्र बैठा इससे पहले गोपालगंज से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
सत्येंद्र बैठा के समर्थकों के साथ दो घोड़े भी थे. जदयू प्रत्याशी निवर्तमान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और आईएनडीआईए समर्थित वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान 4 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
बता दें कि इस सीट पर महागठबंधन ने मुकेश साहनी की पार्टी के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान भी चुनाव लड़ रहे है. इनका मुकाबला NDA प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार से होगा. गोपालगंज में 25 मई को चुनाव होगा.