राजधानी पटना में आज शुक्रवार को एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. पटना के मध्य क्षेत्र में स्थित गोलघर के पास झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए.
जानकारी के अनुसार दर्जनों झोपड़ियां जल कर राख हो गई. आग लगने से आधा दर्जन गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल आग बुझाने की जद्दोजहद जारी है.