झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. झारखंड जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन के याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट में ईडी के द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी.
जिसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. 28 फरवरी को सुनवाई पूरी होने के बाद से कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार (3 मई) को हाई कोर्ट ने अपने फैसले में हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज करते हुए ईडी के द्वारा उनकी गिरफ्तारी को जायज ठहराया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर शनिवार (4 मई) को सुनवाई होगी.