Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल के नेता चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. साथ ही पक्ष- विपक्ष एक दुसरे पर हमलावर हो रहे है. पीएम मोदी 4 मई यानी कल बिहार आ रहे हैं. अब इसी को लेकर राजद सुप्रीमों लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया है. लालू यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ” हिंदी भाषा में करीब 1.5 लाख शब्द हैं जबकि अध्ययन की सभी भाषाओं में करीब 6.5 लाख शब्द हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा शब्द हैं- कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस.”
लालू यादव ने आगे लिखा, “ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं. पीएम नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं.”