Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी में नामांकन के अंतिम दिन अपने पत्ते खोल दिए. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. राहुल गांधी के सीट बदलने पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा है.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले उनको डर था तो हम लोगों ने उनको मंदिर भिजवाया. अब पूरा गांधी परिवार परंपरागत सीट को भी छोड़कर भाग रहा है. इनका पूरा खानदान परंपरागत सीट छोड़कर भाग रहा है. यह लोग कहीं से चुनाव लड़ें हर जगह इनकी हार तय है.
सम्राट ने कहा कि एक बात लिखकर रख लीजिए 2025 में जब नवंबर के महीने में विधानसभा का चुनाव होगा तो उससे पहले 10 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका होगा. विधानसभा चुनाव से पहले एक-एक व्यक्ति की सूची निकाल कर हम बताने का काम करेंगे कि नीतीश कुमार ने जो वादा किया था उसे किस हद तक पूरा किया है. यह हमारी गारंटी है. यह लालू का राज नहीं है कि 15 साल में एक भी लोगों को रोजगार नहीं मिला.
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी किसी भी जगह से चुनाव लड़ें जनता का विश्वास उनके साथ नहीं है. वह डरे हुए हैं. इसलिए अब सीट छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी में आत्मविश्वास नहीं है कि वह वायनाड से चुनाव जीतेंगे. अब रायबरेली में डर से आए हैं. राहुल गांधी पूरी तरह से रिजेक्ट हो चुके हैं. वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनका हार तय है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार