Atul Kumar Anjan Passes Away: शुक्रवार (3 मई) को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया. अतुल अंजान ने 70 साल की उम्र में लखनऊ के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लिया. बता दें कि वो काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
बात करें अतुल अंजान के राजनीतिक करियर की तो उन्होंने साल 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे छात्र राजनीति से मेन स्ट्रीम की राजनीति में एंट्री कर ली और फिर देश की राजनीति में एक विशिष्ट स्थान हासिल किया.