MI Vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 51वां मुकाबला शुक्रवार (3 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल आईपीएल में मुंबई ने 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल 3 मुकाबलों में जीत हासिल किया है और बाकि के 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ केकेआर ने इस साल अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में जीत और केवल 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
एक तरफ मुंबई अपने खराब प्रदर्शन की वजह से लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने जा रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच होने वाले रोमाचंक मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइए इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों (MI Vs KKR Head to Head) पर नजर डालते है.
MI Vs KKR हेड टू हेड
आईपीएल में मुंबई और कोलकता के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 23 मुकाबलों में मुंबई ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 9 मुकाबले ही कोलकाता के नाम रहे हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से मुंबई का पलड़ा काफी ज्यादा भारी लग रहा है. ऐसे में देखना होगा कि शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में मुंबई फिर से कोलकाता के सामने अपना दबदबा कायम रख पाती है या नहीं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती