अररिया: किशनगंज में 3 मई को तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए आए 45 वर्षीय होम गार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह की गुरुवार की शाम हर्ट अटैक से मौत हो गई. मुजफ्फरपुर में पदस्थापित होमगार्ड के जवान सुधीर कुमार सिंह मुज्जफरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के पुलवारा गांव का रहने वाला था.
होमगार्ड का जवान किशनगंज में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान कराने के बाद तीसरे चरण के लिए 28 अप्रैल को किशनगंज से अररिया आया था. वह जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रहटमीना में ठहरा हुआ था, जहां गुरुवार की देर शाम अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे आनन फानन में कुर्साकांटा पीएचसी ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी समेत मुजफ्फरपुर से परिजन भी देर रात सदर अस्पताल पहुंचे. सूचना के बाद होमगार्ड के समादेष्टा ममता कुमारी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मृतक को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 15 हजार रूपये का चेक प्रदान किया.
जवान का रात में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव को पुलिस लाइन लाया गया, जहां एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, होमगार्ड के जिला समादेष्टा ममता कुमारी समेत जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों सदस्यों ने अंतिम विदाई देते हुए मृतक जवान के शव को परिजन को सौंप दिया गया. रात में ही परिजन शव को लेकर पैतृक गांव लेकर चले गए. दिवंगत होमगार्ड के जवान के परिजनों को जिला प्रशासन ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार