वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की Y+ सुरक्षा वापस ले ली गई है. अब इसको लेकर मुकेश सहनी ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा के साथ कभी काम नहीं करूंगा.
पीएम मोदी पर सहनी ने साधा निशाना
मुकेश सहनी ने कहा, ”लोकतंत्र की सुरक्षा व समाज के हक-अधिकारों की आवाज उठाने के लिए भाजपा सरकार ने Y+ सुरक्षा वापस ले ली. मैंने बयान दिया, जिससे उनको बुरा लगा, जिसके बाद मेरी सुरक्षा ले ली. क्या यही है लोकतंत्र?. सिर्फ एक बयान को लेकर सुरक्षा वापस ले ली गई. यहां से हेलीकॉप्टर से उड़ा हवा में था, कि पता चला कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई, आप चाहते हैं कि मुकेश सहनी को मरवा दें, तो आप दे दीजिए फांसी की सजा मुझे.”
सहनी ने आगे कहा, ”मुकेश सहनी का घर छीन लिए, विधायक ले लिए, सुरक्षा ले लिए, क्या चाहते हैं हम मर जाएं?. आप आकर झूठ बोल कर चले जाते हैं. 10 वर्ष में प्रधानमंत्री एक बार आपके सवाल का जवाब दिए. कोरोना वाला सर्किफिकेट था, मोदी जी आज क्यों अपनी तस्वीर हटा लिए. कोरोना वैक्सिन से आज देश में लोग मर रहे है. इसलिए उन्होंने फोटो हटाया है.”
सहनी ने चिराग पर बोला हमला
मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ”स्वर्गीय रामविलास पासवान की मैं इज्जत करता हूं. आज भी उनका भाषण संसद वाला सुनता हूं, तो सीना चौड़ा हो जाता है. आप (चिराग) हनुमान बन कर घूम रहे हैं. आपकी पार्टी को खत्म करने वाला, आपके पिताजी की मूर्ति तो हटाने वाला कौन है? शेर का बच्चा आपको बनना है तो स्वर्गीय रामविलास पासवान के रास्ते पर चलिए.”
बता दें कि 2023 में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को Y+ सुरक्षा दी गई थी. इस समय ऐसा कहा जा रहा था कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन लगभग हो गया है. लेकिन लोकसभा आते-आते समीकरण ही बदल गई. मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. उन्हें चुनाव के लिए तीन सीटें दी गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहा थे कि मुकेश सहनी से Y+ सुरक्षा वापस ले ली जाएगी.