तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर ने रादज से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. उन्होंने पिछले वर्ष ही राजद का हाथ थामा था. करुणा सागर बिहार के निवासी है. सागर को 2023 में तमिलनाडु में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कल्याण के पद की जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद वे राजद में शामिल हो गए.
पार्टी में शामिल होने पर करुणा सागर ने कहा कि फिलहाल जिस तरह से राजनीति हो रही है, आपने मणिपुर हिंसा देखीं, आपने देखा कि दिल्ली में ही जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ? तो आज कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, उसमें राष्ट्रीय स्तर पर, मैं खुद को एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए देखता हूं. पार्टी द्वारा प्यार से स्वागत करने लिए अखिलेश जी आपका बहुत शुक्रिया. मेरी पूरी कोशिश रहेगी के आपके साथ मिलकर हम कांग्रेस पार्टी को बिहार में और ताकत बढाएं ताकि हम अपने राज्य को विकास की ओक ले जा सकें.