Lok Sabha Election 2024: लोकसभ चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार बिहार में लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. आज वे सुपौल और मधेपुरा में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जहां सीएम जदयू उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करेंगे. वहीं बेगूसराय में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगेंगे.
सुपौल संसदीय क्षेत्र के लखीचक उच्च विद्यालय खेल मैदान सिमराही राघोपुर में मुख्यमंत्री पहली जनसभा करेंगे. वहीं मधेपुरा के हरिहर शाह कॉलेज खेल मैदान उदय किशनगंज में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अवाले गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में रेलवे उच्च विद्यालय खेल मैदान बछवारा में तीसरी चुनावी रैली करेंगे. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और संजय झा भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 29 अप्रैल से ही मैराथन चुनावी सभा कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों में वे 11 जनसभा और तीन रोड शो कर चुके हैं.