नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के जोरावरडीह-नीमिया मोड़ के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना जैसे ही युवक की पत्नी को मिली वह इस सदमा को बर्दाश्त नहीं कर सकी और मौके पर ही उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
थाना क्षेत्र के बन्दैली कला गांव निवासी सहदेव यादव का 26 वर्षीय पुत्र कौआकोल बाजार से बाइक से अपना घर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसके दोनों पैर में उसे गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना जैसे ही अखिलेश की पत्नी लगभग 22 वर्षीय नीतू देवी को मिली, वह इस सदमा को बर्दाश्त नहीं कर सकी और मौके पर ही हार्ट अटैक हो जाने से उसकी मौत हो गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार