Lok Sabha Election 2024: बिहार में आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई को मतदान होना है. आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं। नड्डा मुजफ्फरपुर और अररिया में चुनावी जनसभा में शामिल होंगे.
जेपी नड्डा सुबह 11 बजकर, 20 मिनट पर हेलिकॉप्टर से पूर्णिया हवाई अड्डा पहुंचेगे. वह 11 बजकर, 35 मिनट पर पूर्णिया से प्रस्थान करेंगे और 11 बजकर, 55 मिनट पर अररिया पहुंचेंगे. वह अररिया के धर्मगंज मेला मैदान, सिकटी में एनडीए के प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर 1 बजकर, 45 मिनट पर नड्डा का हेलिकॉप्टर अररिया से उड़ान भरेगा और 1 बजकर, 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगा. मुजफ्फरपुर के केरमा स्टेडियम में चुनावी जनसभा को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे और भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वहां की जनता से वोट मांगेंगे.
भाजपा के स्टार प्रचारक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज बिहार में होंगे. वे सारण और सुपौल में चुनाव प्रचार करेंगे. सारण में राजीव प्रताप रूडी का नामांकन भी होना है और राजनाथ सिंह उसमें भी शरीक होंगे. सुपौल में राजग ने जदयू के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. चुनावी मौसम में जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा होगा. इससे पहले नड्डा 24 अप्रैल को भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी रैलियां कर चुके हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इससे पहले जमुई में चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार