बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े एक ठेकेदार को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान स्थानीय ठेकेदार अजय महाकाल के रूप में हुई है. मामला मीनापुर थाना क्षेत्र के अलीनेउरा गांव का है. बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने अजय महाकाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. अपराधी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से ठेकेदार था और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. मृतक की भाभी वार्ड पार्षद हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के ऊपर भी हत्या का मामला दर्ज है. फिलहाल वह शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल में बेंच-डेस्क सप्लाई करने का ठेका लेता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीनापुर के थानेदार मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि, ”विभिन्न बिंदुओं जांच पर चल रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. जो भी कारण होगा जल्द सामने आ जायेगा.”