अररिया के भरगामा प्रखंड के वीरनागर विषहरिया में इंडी एलायंस के राजद प्रत्याशी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के साथ वीआईपी के मुकेश कुमार सहनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने अपने संबोधन में भाजपा और एनडीए नेताओं को आड़े हाथ लिया और प्रधानमंत्री समेत भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. चुनाव देश को बचाने और बनाने का चुनाव है. देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब बचाने का यह चुनाव है.
उन्होंने भाजपा सांसद पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सांसद जीतकर जाने के बाद दोबारा नहीं आते हैं. राज्य और केंद्र सरकार में भाजपा की सरकार है लेकिन वे केवल लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. आज देश का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं वे केवल हिंदू मुसलमान के बीच झगड़ा लगाकर दस वर्षों से राज करने का काम कर रहे हैं.
तेजस्वी प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा प्रधानमंत्री करार दिया और कहा कि वह गोबर को भी हलवा बना देते हैं. वहीं भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने के अपने कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया और यदि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को बेरोजगारी से बेरोजगारों को आजादी दी जाएगी. देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये करने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने, प्रति साल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली बहनों को एक लाख रुपैया का सहयोग देने की भी बात कही. उन्होंने आमजनों से संगठित होकर राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाना गाकर लोगों को लुभाने की कोशिश की.
चुनावी जनसभा में तेजस्वी प्रसाद के अलावे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान पार्षद कारे साहब, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक अनिल यादव, प्रत्याशी शाहनवाज आलम, अनवर, कमरूज्जमा, पोलो झा सहित भारी संख्या में रजत के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश कुमार सहनी ने साधा निशाना
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश कुमार सहनी ने अपने संविधान में एनडीए के साथ भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा सरकार देश को आजादी के बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ओर से बनाए गए संविधान को बदलना चाहती है. भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को समाप्त करने पर जुटी है. वह राज्य में बनी हुई सरकार को गिरा देती है तो चुने हुए विपक्ष के जनप्रतिनिधि,मंत्री और मुख्यमंत्री को जेल भिजवा देने का काम करती है. आवाज उठाने वाले विपक्ष के विधायकों को खरीद लेती है. उन्होंने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मंचासीन नेताओं में पांच बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किए पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव समेत इंडी गठबंधन के नेता मौजूद थे. चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में कड़ाके की धूप के बावजूद लोग जमा थे.