लोकसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना त्याग पत्र दे दिया. अजीत कुमार ने अपने पत्र में पार्टी के कामों और फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं.
अजीत कुमार ने 12 अप्रैल 2022 को जेडीयू में शामिल हुए थे. अजीत कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर नाराज है. उन्होंने पत्र में लिखा कि पार्टी ने दो बार गठबंधन को लेकर दो बड़े फैसले लिए. जिसमें किसी तरह का कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में धरातल पर असमंजस की स्थिति बनी रहती है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकर्ता जैसे ही पार्टी की ओर से स्टैंड लेना शुरू करते हैं, तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ठीक उल्टा फैसला ले लेती है. फिर भी हम सबको लगा कि सीएम पार्टी और राज्यहित को देखते हुए कुछ सही फैसला लिए होंगे, लेकिन चुनाव के दो चरण बीत जाने के बावजूद भी एनडीए गठबंधन की तरफ से बिहार में विकास को लेकर बड़ी घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
पीएम मोदी पर कसा तंज
अजीत कुमार पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनावों में बिहार के हित को लेकर पीएम खुद ही कोई बड़ी घोषणा किया करते थे, लेकिन इस बार बिहार के बारे में अभी तक कोई वादा या चर्चा तक नहीं किया गया है.