भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर गांव में बीते देर रात करीब तीन बजे शिक्षक पुरषोत्तम कुमार के तबेले में भीषण आग लग गई. इस घटना में कई मवेशी जलकर मर गए जबकि अन्य कई मवेशी बुरी तरह से झुलस गए. तबेले में एक एलपीजी सिलेंडर भी रखा था, जिसमे ब्लास्ट होने की वजह से तबेले का छप्पड़ उड़ कर पेड़ पर जा अटका. एलपीजी ब्लास्ट की वजह से आग आसपास फैल गया. आग लगने के क्रम में जब एक गैंस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ तब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली.
आग इतनी भयावह थी कि तबेले में स्थित तीन बड़ी गाय, दो गाय का बच्चा, चार बकरी और तबेले में रखे लाखों रुपया मूल्य का समान जल कर राख हो गया. आग की लपटों ने उत्तम मंडल के घर को भी अपने चपेटे में लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि लोदीपुर थाना और अग्निशमन विभाग तीन घंटे विलम्ब से पहुंची है. जबकि अग्निशमन विभाग के कर्मी अजय कुमार ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली हमलोग दो अग्निशमन विभाग की गाड़ी लेकर पहुंच गए हैं. बहरहाल पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार