देश भर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी का मामला सामने आया है. दिल्ली और नोएडा के 80 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिली है जिससे हड़कंप मच गया है.
पहला मामला द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है जहां मामले की सूचना मिलते ही बम रोधक दस्ता तैयार भेजा गया है. दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद है और सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है. स्कूल को खाली करा दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.
दूसरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल का है. जहां आज बम की धमकी से संबंधित एक ईमेल आया. जिसके बाद स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया और तलाशी अभियान जारी है.
तीसरा मामला दिल्ली के संस्कृति स्कूल का है. दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में बुधवार सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल मिला है. स्कूल परिसर में जांच अभियान चलाया जा रहा है.
चौथा मामला नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है. यहां जानकारी मिलते ही सभी छात्र-छात्राओं को घर वापस भेज दिया गया. और परिसर की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी एक संस्था को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले देश के कई एयरपोर्ट को बम की धमकी मिली तो वहीं दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल के स्टाफ को भी ईमेल वाली धमकी मिली थी. जिसके बाद घंटों तक जांच की गई लोकिन अस्पताल में कोई बम नहीं मिला.