बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस बार तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच राजनीतिक जंग छिड़ गई है. दरअसल ये मामला हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने का है.
क्या है पूरा मामला?
हाजीपुर के शुभई में राजद ने हेलीपैड बनवाया था जिसका निर्माण तेजस्वी यादव की सभा के लिए करवाया गया था. लेकिन चिराग पासवान ने बिना अनुमति के उस हेलीपैड का इस्तेमाल कर लिया गया. अब इसके बाद राजद आगबबूला हो गया. राजद जिलाध्यक्ष वैजनाथ चंद्रवंशी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
राजद जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी ने इस पत्र में लिखा कि 29 अप्रैल को हाजीपुर के शुभई मजिराबाद में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की सभा थी. इसे लेकर लकेर राजद ने स्कूल के प्रांगण में हेलिपैड का निर्माण कराया था. मंगलवार 30 अप्रैल को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने बिना अनुमती के उक्त हेलिपैड का उपयोग किया है. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. अब इसे लेकर कार्रवाई होनी चाहिए.