संदेशखाली में TMC नेता शेख शाहजंहा और उसके साथियों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और भूमि कब्जा करने के आरोपों को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अपना जांच जारी रखेगी. सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार के द्वारा दायर किए गए याचिका को मंगलवार (30 अप्रैल) को खारिज कर दिया.
दरअसल, ममता सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें संदेशखाली मामले में CBI जांच के निर्देश दिए गए थे. इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि आप किसी व्यक्तिगत व्यक्ति के हित के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख कैसे कर सकती हैं. कोर्ट ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद इस मामले की सुनवाई की जाएगी.