Lok Sabha Election 2024: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी छोड़ने के दौरान आरोप लगाया कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है. मिली जानकारी के अनुसार रामा सिंह चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
रमा सिंह ने अपने त्याग पत्र में लिखा कि राजद अपनी नीति और मूल सिद्धांतों को भूल गई है. जिसमें मैं अपने आप को काफी आहत महसूस कर रहा हूं. आज मैं और मेरे समर्थक राजद पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि रामा सिंह शिवहर वैशाली सीट के लिए लालू-तेजस्वी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया. इसलिए रामा सिंह नाराज होकर पार्टी छोड़ दी.