भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. बहेड़ी थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सधुआ के पास शनिवार की देर रात को विधायक की गाड़ी को घेर लिया गया. इसके बाद उन्हें देख लेने की धमकी दी गई. काफी मशक्कत बाद दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को शांत कराया गया. इसके बाद विधायक किसी तरह से वहां से भाग निकला.
इस मामले पर विधायक ने कल सोमवार की देर शाम वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने बहेड़ी थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करके पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.
विधायक रामचंद्र प्रसाद का कहना है कि जब एनडीए की सरकार के होते हुए एक विधायक के साथ राजद के नेता ऐसी हरकत कर सकते है तो जमता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे. अपनी लिखित शिकायती पत्र में 4 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.