वैशाली में लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बनाया है. मुद्दे की बात तो विपक्ष नहीं करते हैं, उन्हें केवल झूठ बोलकर और भ्रम फैलाकर वोट लेना जानते हैं.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि जब देश अर्थ व्यवस्था में मजबूत होती है, तो देश के हर राज्य का राजस्व बढ़ता है. विपक्ष खुद मुद्दे की बात को किनारा करके लोगों को झूठ बोल रहे हैं. आज से 10 वर्ष पहले इन्हीं लोगों ने कहा था कि आरक्षण खत्म हो जाएगा. क्या हो गया दस वर्ष में? ये लोग जनता को डराते हैं. विकास के मुद्दों को भ्रमित करते हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि 2 मई को मैं भी नामांकन दाखिल करूंगा. विपक्ष कभी भी जनता से जुड़ी बातें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, शौचालय योजना समेत अन्य बातें नहीं उठाता हैं. ये लोग झूठ फैलाएंगे कि संविधान खतरे में है. चिराग ने कहा, “आपातकाल लगाने वाले लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं. विपक्ष में हिम्मत है तो मुद्दे की बात करे. जनता से जुड़े मुद्दे को उठाए, गरीब कल्याण योजनाओं को काउंटर करे. लेकिन नहीं वे लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे, सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाएंगे.”