Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीएम नीतीश कुमार 5 सीटों पर तीसरे चरण की लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज मंगलवार को तीन चुनावी सभा के साथ दो रोड शो भी करने वाले हैं. वे एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में झंझारपुर में एक जनसभा और मधेपुरा में दो रैली करेंगे. वहीं, वहीं मधेपुरा और सुपौल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे.
सीएम ने तीसरे चरण के लोकसभा सीटों को लेकर 29 अप्रैल से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे 2 मई तक चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं दूसरी ओर बिहार में नडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साथ ही बिहार एनडीए के घटक दलों के सभी शीर्ष नेता चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.