पटना: बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 पर कल सोमवार देर रात सड़क भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. जिसमें स्कॉर्पियो सवार छह बारातियों की मौत हो गई. जबकी 3 लोग घायल हो गए. घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एनएच-80 का निर्माण कर रही एजेंसी की जेसीबी और अन्य संसाधनों से मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला. इनमें छह की मौत हो चुकी थी. बाकी तीन लोग घायल मिले. घायलों ने स्थानीय लोगों को जो सूचना दी, उसके अनुसार बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक तीन स्कॉर्पियो से बाराती भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थी. विपरीत दिशा से गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था. इसी दौरान हाईवा अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया. बीच में चल रही स्कॉर्पियो पूरी तरह से हाईवा की जद में आ गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वो लोग मलबे में दबे रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार