Lok Sabha Election 2024: बिहार में 7 मई को लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है. इसी कड़ी में सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने आज सेमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान रोहिणी आचार्य का पूरा परिवार मौजूद रहा. नामांकन दाखिल करने के दौरान समर्थकों की भी भारी भीड़ देखने को मिली. रोहिणी और लालू यादव आज छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि राजद ने रोहिणी आचार्य को सारण सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर एनडीए के तमाम नेता निशाना साध रहे हैं. रोहिणी आचार्य का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. सारण सीट पर लालू यादव का पकड़ है. लालू यादव ने 2009 में इस सीट पर जात दर्ज की थी. वहीं 2014 में राजद ने इस सीट से राबड़ी देवी को प्रत्याशी बनाया था.